बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी-विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा समस्त माध्यमिक विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा मास्क तैयार कराए जाएं जिससे विद्यालय के हर बच्चे मास्क पहन कर ही रहें जिस बात को लेकर इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान देवनाटोला बभनी के प्रबंधक चंद्रमा यदव के द्वारा कपड़ा और धागा बच्चों के घर पर भेंजवाया जा रहा है और पांच सौ मास्क बनवाने के लिए दस बच्चों को दिया गया है।जिससे वे मास्क बनाने में लगे हुए हैं और वंदना प्रियंका संगम रामसिंह कृष्ण कुमार

अजमिना खातून फूलमती कौशल्या समेत अन्य बच्चे मास्क तैयार करने में लगे हैं और विद्यालय की प्रधानाचार्या चिंता यादव बच्चों के घर जाकर बच्चों का मार्गदर्शन भी कर रही हैं इस बात की जानकारी देते हुए प्रबंधक पुत्र सत्यम प्रताप सिंह (गोलू) ने बताया कि गृह विज्ञान की अध्यापिका सुमित्रा गुप्ता प्रधानाध्यापिका के साथ जाकर बच्चों का मार्गदर्शन कर रही हैं इसके साथ गांव की गरीब महिलाओं के द्वारा भी तैयार करने के लिए कहा गया है मास्क तैयार होने के बाद उन्हें उनका उचित दाम भी दिया जाएगा जिससे उन्हें भी कुछ सहयोग मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal