
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)जरहा रेंज अंतर्गत धरतीडॉड गाँव में हो रही हरे पेड़ो की कटाई बृहस्पतिवार सुबह १० बजे विनय कुमार पुत्र रामसुभग जो महमड लिलड़ेवा का निवासी है दिन दहाड़े हरे पेड़ की कटाई कर अपने घर ले जा रहा था। गांव वालो ने विनय कुमार को पकड़ कर वनविभाग को सूचित किया वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर लकड़ी और आरोपी दोनों को कब्जे में ले लिया और रेंज कार्यालय इंजनी ले गए अग्रिम कार्यवाही कर वन विभाग ने वन अधिनियम 5/26 की करवाई कर दिया। एक तरफ सरकार ने पौधे लगाने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ वन कटाई का सिलसिला जारी है । नहीं रुक रही हरे पेड़ो की कटाई अपनी जिम्मेदारी से भागते नागरिक दिन रात पेड़ो की कटाई करने में लगे हुए हैं यह स्थिति बहुत ही चिंताजनक है । उधर इस बाबर डिप्टी रेंजर पंकज सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम की करवाई की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal