सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने उरमौर- नई बस्ती में लोगों को मास्क वितरित करने का काम किया ,
साथ ही उनको सोशल डिस्टेंस, रखरखाव और स्वच्छता से रहने के लिये जागरूक करने का कार्य भी किया ।करोना से बचने के लिये मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले , किसी से बात करते समय भी मास्क का प्रयोग जरूर करें अपने आप को वर्तमान समय में जितना बचा कर रख लेंगे उसमे रखरखाव और स्वच्छता पर ही संक्रमण होना ना होना है प्रभावित करेगा ।
आशु दुबे ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवासन जी ,व उनके साथ विनीत कंबोज जी, मिलिंद गौतम जी ,तनु यादव जी, विपिन मिश्रा जी, उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी जी द्वारा ‘मास्क पहनो इंडिया ‘ के तहत सोनभद्र युवा कांग्रेस ने मास्क बनवाना और लोगों को बांटना शुरू कर दिया है पूरे जिले से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की मदद/ सहयोग से मिलकर हम लोग मास्क वितरण का काम कर रहे हैं। इस समय हम सबको मिलकर सोनभद्र को कोरोना मुक्त करना है ।आशु दुबे ने कहा कि जिले के समस्त सम्मानित जनमानस ,डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी सहित सारे लोगों ने अपना योगदान दिया है तभी हमारा जिला ग्रीन जोन में है । सोनभद्र जनपद अपने आप को अभी तक करोना मुक्त साबित करने में सफल रहा है उसमें सब का सहयोग है, यही हम लोग को आगे बनाए रखना है । युवा कांग्रेस आवाहन करता है कि हम सब लोग मिलकर प्रयास करें , ताकि हमारे जनपद में ना कोई भूखा सोए और ना कोई बीमार हो । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में दीपक कोहली, सूरज वर्मा, अनिल बियार ,अरुण सोनी उपस्थित रहे ।