बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लाकडाऊन के नियमों को ताख पर रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे लोग।
बभनी। विश्व में फैली व्यापक रुप में कोरोना महामारी को लेकर जहां प्रशासन पूरी सक्रियता से लाकडाऊन के नियमों को सफल बनाने में लगी हुई है वहीं बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में लोगों की मनमानी दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है सागोबांध मुख्य बाजार में पुलिस को देखते ही लोग भी जाते हैं और पुलिस के जाते ही पचासों की संख्या में घूमना टहलना और दुकानों पर गप लड़ाना शुरु कर देते हैं यदि सूत्रों की मानें तो दिनभर कुछ जगहों पर बैठकर कुछ ग्रामीण युवक जुआं भी खेलते रहते हैं जिनमें सामाजिक दायित्वों को दांव पर लगाते हुए सोसल डिस्टेंस का मजाक बनाते दिखते हैं।
और जिम्मेदार नागरिक होते हुए भी विकट परिस्थितियों से जूझ रहे देश को जानते हुए भी प्रशासन का सहयोग करने के बजाय उनकी आंखों में धूल झोंकने में लगे रहते हैं। विगत सप्ताह पूर्व साप्ताहिक बाजार भी लगाया गया था जहां पचासों की संख्या में लोग पहुंचे थे इसलिए मनमानी करने से परेशान कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन व्यवस्था को और अलर्ट रखने के लिए मांग भी किया था।