सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के निर्देशानुसार सदर ब्लॉक के खैराही गांव में पक्षियों के लिये दाना व पानी का प्रबंध किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गांव की वयोवृद्ध महिला शाहजहां बेगम जी के द्वरा किया गया।

उन्होंने इस महाअभियान की सुरुआत करते हुए कहा कि युवक मंगल दल विगत कई वर्षों से समाज के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।जहां आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में इंसान अपनी जरूरतों के लिए जद्दोजहद कर रहा है ऐसे में इन बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए आगे आना निश्चय ही बहुत सराहनीय व परोपकारी कार्य है।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सदर ब्लॉक के प्रभारी साहिद खान ने बताया कि जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है ऐसे में एक मानव होने के नाते हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि इस लाकडाऊन में थोड़ा समय इन बेजुबानो के लिए भी निकाले।उन्होंने जनपद के सभी लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।उक्त अवसर पर इमरान खान,अशफाक और सिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal