40 जरूरतमन्दों को ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने वितरण किया राहत सामग्री

लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार/ओमप्रकाश)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी में वर्तमान में देश के लोकप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशो का पालन जहाँ हर एक हिंदुस्तानी कर रहा है प्रधानमंत्री ने देश वासियों से आग्रह किया था कि कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोये यह हम सब की जिम्मेदारी है प्रधानमंत्री के आग्रह को देश की जनता गांव से लेकर शहर तक जरूरतमन्दों की सेवा में जुट गयी बुधवार को समाजसेवी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि कुदरी मिथलेश कुमार जायसवाल ने घर-घर जाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए, लगभग 40 असहाय व जरूरतमंद लोगो को राहत भोजन सामग्री का किट वितरित किया ,जिसमे 5 किलो चावल,5 किलो आटा,1 लीटर सलोनी तेल,1किलो दाल,माचिस,मसाला,नमक आदि पैक था अपने ग्राम पंचायत के जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस माहामारी से सतर्कता व जागरूकता ही बचाव के उपाय है आपलोग घर मे रहे और दूसरों को भी घर मे रहने का सलाह दे,जिससे इस महामारी से बचा जा सके,इस मौके पर राम प्रकाश,मनियारो,सुकवारिया,अमृतलाल,शिवमंगल,शुभगिया,मानकुंवर जैसे बहुत लोग उपस्थित रहे,

Translate »