रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)कोरोना महामारी के कारण उपजे हालात भी भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादन और ऊर्जा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी को विचलित नहीं कर पाए हैं। वर्तमान मुश्किल दौर में भी एनटीपीसी राष्ट्र को बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने में जुटा हुआ है। इस महारत्न कंपनी का प्रत्येक पावर स्टेशन अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम कर रहा है और इस दिशा में इसे केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर के सिंह के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय का पूरा सपोर्ट और मार्गदर्शन मिल रहा है।
कोविड -19 संकट ने एक बार फिर विद्युत उपयोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया है और एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों के सुचारु संचालन में बिजली की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए एनटीपीसी कोयला आपूर्ति का कुशल प्रबंधन भी कर रहा है।
यहाँ तक कि एनटीपीसी के तमाम कर्मचारी फ्रंटलाइन पर काम करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति जारी रहे। एनटीपीसी ने कहा है कि उसके सभी संयंत्र लॉकडाउन और सामाजिक दूरी से सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। बिजली उत्पादन के साथ-साथ एनटीपीसी समाज के वंचित वर्ग के लोगों और प्रवासी कामगारों को राशन सामग्री और चिकित्सा सहायता प्रदान करके सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भी अपनी ओर से समृद्ध योगदान दे रहा है। एनटीपीसी का प्रबंधन तमाम घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहा है ताकि देश के हर कोने में कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान पर्याप्त रूप से बिजली मिलती रहे।
एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित 62110 मेगावाट क्षमता के साथ, एनटीपीसी के पास 70 पावर स्टेशन हैं , जिनमें 24 कोयला, 7 कम्बाइंड साइकल गैस/लिक्विड फ्यूल , 1 हाइड्रो, 13 नवीकरणीय और 25 जेवी पावर स्टेशन हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal