लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार/ओमप्रकाश)

म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी गांव में जिलापंचायत सदस्य श्री बिरझन राम पनिका व ग्राम रोजगार सेवक दिनेश कुमार ने सयुंक्त रूप से कुदरी में जरूरतमंद व असहाय लोगों को अंगवस्त्र व साबुन देकर सम्मानित किया,और लोगो को बताया कि कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए

आप सभी लोग घर से बाहर ना निकले तथा समय समय पर अपने हाथो को अच्छी तरह से धोते रहे व लाकडॉउन के नियमो का पालन करे, मौके पर राजेन्द्र,दिनेश,हरिशंकर,अनिल गुप्ता,विद्याशंकर,शिवसागर,राजू आदि दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal