रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संस्था नवोदय मिशन को 15000 रुपए का चेक प्रदान किया । e-voice द्वारा एनटीपीसी रिहंद के सफाई कर्मियों तथा आस-पास के दैनिक मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जाएगा । ज्ञात हो कि एनटीपीसी रिहंद की कई स्वयं सेवी संस्थाएँ COVID-19 महामारी के समय में जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण तथा अन्य प्रकार की सहायता प्रदान कर रही हैं ।नवोदय मिशन ने भी सफाई कर्मियों तथा दैनिक मजदूरों की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया है, जिसमें महिलाओं की स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मंडल ने उत्साह पूर्वक अपने फंड से 15000 हज़ार रुपए का चेक प्रदान किया । इस अवसर अपर मुख्य रूप से अध्यक्षा पद्मा आयंगर के अलावा राज लक्ष्मी साहू, माधवी रमेश, नवोदय मिशन के अमित धीमन, योगेंद्र कुमार व मुकेश कुमार उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal