दो गज की दूरी है अत्यंत जरूरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- मन की बात में

(चोपन) सोनभद्र (अरविन्द दुबे) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सामाजिक दूरी बनाकर रेडियो के माध्यम चोपन मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में सुना गया ।उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनकर कहा कि आज आवश्यकता है कि हम जहा भी रहे वहाँ पर लॉक डाउन का पालन करें ,चाहे अमरकंटक रहे या कर्नाटक , बेझिझक इसका पालन करने का काम करे।प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन शैली से हमलोगों को सीख लेनी चाहिए कि संकट की घड़ी में हमारे देश का मुखिया हमलोगों के बीच बार बार आ कर हमलोगों को प्रोत्साहित करने का काम करते है कि आपलोग धैर्य से काम ले , जो मैंने संकल्प बताया है उसका वास्तविक रूप में पालन करने का काम करे ।देश के सच्चे नागरिक होने के नाते हम सब अपने दायित्वों का अक्षरशः पालन कर देश को संकट की घड़ी से उबारने का काम करे।इस मौके पर संजीव तिवारी, ओमप्रकाश, प्रदीप अग्रवाल,केदार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal