वर्तिका महिला मंडल ने सीआईएसएफ को सौंपे मास्क तथा दस्ताने

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कोविड -19 ने पूरे विश्व में अपना आतंक फैलाया हुआ है। इस कठिन परिस्थिति में जब पूरी दुनिया एक जुट होकर इस महामारी को मात देने में लगी हुई है वही एनटीपीसी रिहंद इस महामारी से लड़ने हेतु अपने प्रयास कम नहीं होने दे रहा। एनटीपीसी रिहंद की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, रिहन्द इकाई को उप-समादेष्टा रवि कुमार शर्मा की उपस्थिति में 418 मास्क और 350 ग्लव्स उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर श्रीमती आयंगर ने कहा कि बल के जवान संयंत्र की सुरक्षा के साथ ही कोविड 19 योद्धा की भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी रिहंद स्थित वर्तिका महिला मण्डल समिति सदस्यों के द्वारा बनाये गए मास्क एवं ग्लव्स प्रदान किये गए है। एनटीपीसी रिहंद अपने फ्रंटलाइन सिपाहियों को सलामी देता है और उनका धन्यवाद् करता है। उप समादेष्टा (सीआईएसएफ) रवि कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए इस कदम की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि चौकसे, सहायक समादेष्टा देव चंद, वरि प्रबंधक अमित धीमन, वरि प्रबंधक अजीत कुमार, इंस्पेक्टर एस के सिंह सहित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।

Translate »