समर जायसवाल
प्राथमिक विद्यालय केवटान टोला डुमरडीहा की प्रधानाध्यापिका है अमिता तिवारी
(दुद्धी)सोनभद्र- एक ओर पुरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ इस संकट से गरीबो के प्रति दया दिखाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है ।।अधिकतर लोगों ने देश के लोकप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पदचिन्हों व उनके निर्देशो का पालन करने का बीड़ा उठाया है उसी में शुमार डुमरडीहा के केवटान टोला प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका व डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी की पत्नी अमिता तिवारी ने आज अपने आवास पर अलग अलग और सामाजिक दूरी बनाकर असहाय व बिल्कुल गरीब लोगों को भोजन सामग्री का किट दिया जिसमें 5 किलो चावल,5 किलो आटा, 5 किलो आलू,1 किलो दाल, 1 लीटर तेल , मसाला और माचिस था।अमिता तिवारी ने प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी कि आपलोग घरों में सुरक्षित रूप से रहे,साबुन से अपने हाथ दिन में कई बार धोए , सामाजिक दूरी बनाकर रहे ।उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी नागरिकों से जिस तरह लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा है उस पर विशेष रूप से ध्यान दे ,सतर्कता व जागरूकता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का उपाय है ।आपलोग घर में रहे और लोगो को भी घरो में रहने के लिए आग्रह करें जिससे इस महामारी के संकट से बचा जा सके। इस अवसर पर उनको मास्क का भी वितरण किया गया जिससे वो किसी भी संक्रमण से बची रहे ।