हमीरपुर में भी दबंगो का गरीबो पर आतंक, अपराधी अभी तक क्यो नही पकड़े गये- अजय कुमार लल्लू
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार – अजय कुमार लल्लू’
लखनऊ 25 अप्रैल।
एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्याओं पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर ये हत्याये और अपराधियों का गिरफ्तार न होना आखिर क्या दर्शाता है? कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरीके से खड़ी है, परिजन जो कह रहे हैं उसके आधार पर ही पुलिस कार्यवाही करे।
मृतकों के परिजनों का साफ कहना है कि उनका शक हत्या का है।
इसी तरह से हमीरपुर जिले भरुआ-सुमेरपुर कस्बे में दबंगो ने एक कुम्हार परिवार के लोगो से मार- पीट किया तथा महिलाओ और बच्चियो से बदसलूकी भी किया। पीड़ित ने वहां के थाने में शिकायत भी किया लेकिन अपराधी पकड़े नही जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे है प्रदेश के मुखिया वाह-वाही से नहीं थकते हैं, असलियत सबके सामने हैं।
इस लाकडाउन में हर चीजों पर लाक है लेकिन हत्याओं पर नहीं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal