अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किया मनोनीत ,युवाओं में खुशी की लहर।

समर जायसवाल –

अनुराग अग्रहरि बने अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज( एएवीएस) युवा जिलाध्यक्ष

दुद्धी।स्थानीय क़स्बा निवासी अनुराग अग्रहरि को अंतराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज की ओर से सोनभद्र जिले का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिससे अग्रहरि समाज के युवाओं के साथ ही साथ अन्य समाज के युवाओं में खुशी की लहर है।प्रभाकर अग्रहरि , महेश गुप्ता ,प्रियांशु अग्रहरि ,छोटू अग्रहरी,सुमित अग्रहरि में अपने युवा साथी अनुराग के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्याप्त है।
प्रयागराज के निवासी एएवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने बताया कि कल बुधवार 22 तारीख दुद्धी के अनुराग अग्रहरि को सोनभद्र जिला का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।इन्होंने पूरे लॉक डाउन के दौरान समाज मे जरूरतमंदों की अभूतपूर्व सेवा की और कर रहें है जिसे लेकर हमारी संस्था ने इन्हें सोनभद्र का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।उन्होंने बताया कि उनके संगठन / संस्था भारत के साथ ही साथ विदेश में भी कार्य करती है।भारत में 48 लाख लोग इस संस्था से जुड़े है वहीं विदेशों से 17 हजार अग्रहरि परिवार हमारे सदस्य है।
कर्मठशील कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज के दबे कुचले लोगों के साथ ही साथ गौ सेवा करने में लगे अनुराग अग्रहरि ने अपने आपको युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिल्ली निवासी संगठन मंत्री शशिभूषण अग्रहरि , लुधियाना निवासी , संस्थापक एससी गुप्ता ,रायपुर के नरम चंद्र गुप्ता, नागपुर के नरेश मोहन गुप्ता ,लखनऊ के रामचंद्र अग्रहरि, मुम्बई के सुजीत रामकुमार अग्रहरि ,मुम्बई के प्रभारी राजा अग्रहरि ,महाराष्ट्रा के अध्यक्ष रणजीत शिव कुमार अग्रहरि को धन्यवाद ज्ञापित किया है,उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Translate »