डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)- डाला बारी व आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस से लेकर बाहर से आने वाले लोगों को लेकर तरह तरह की बातें व सूचना पर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त लोगों से वार्ता कर लोगों को जागरूक कर 14 दिनो तक पुर्ण रुप से सेप्टी बरतने की सलाह दी। साथ ही सेप्टी बरतने, साफ सफाई के साथ घर से बाहर न निकलने की शक्त हिदायत दी गई।
1- गुडडु खान (उम्र 32 वर्ष) पिता साबिर खान, बेलाल ( उम्र 30 वर्ष) पिता साबिर खान, निवास-बारी डाला (टाटा एजेंसी ) के चहनिया (चन्दौली) से आने की सूचना थी।
2- पप्पू खान, निवासी-डाला बाजार पत्नी, 2 बच्चें के साथ मिर्जापुर शादी से डाला लौटे थे।
3- राजाराम पिता रामरतन उम्र 38 वर्ष, गुड्डू पिता अमर नाथ उम्र 43वर्ष, निवासी-डाला बाजार ब्यवहारी मध्य प्रदेश से घर लौटे थे।
4- रजनीश देव पाण्डेय पिता छोटे लाल पाण्डेय उम्र 32 वर्ष ट्रक ड्राइवर, निवासी-नई बस्ती डाला बाजार- अम्बाला(चंडीगढ़) से डाला लौटे है।
जांच के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के डा.प्रदीप सिंह, कमलेश कनौजिया (पैरामेडिकल स्टाप) मीडिया हाउस डाला के डा.ए.के.गुप्ता (सदस्य/एमएस डब्लू) जिला टीबी फोरम सोनभद्र उपस्थित रहे।