
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सड़कों नालियों व हर चट्टी चौराहों पर भी किया जा रहा दवा का छिड़काव।
बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतु डीपीआरओ के निर्देशानुसार विकास खंड बभनी में हर जगह दवा का छिड़काव कराया जा रहा है और ग्राम पंचायत सवंरा में भी हर मोहल्ले में घर-घर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष दुबे ने बताया गांव के हर चट्टी चौराहों गली मोहल्लों में टैंकर ले जाकर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि हर घरों के आसपास पचास मीटर की दूरी पर भी छिड़काव किया जा रहा है और इस दवा के छिड़काव से कोई भी घर या सार्वजनिक जगह वंचित नहीं रहेगा जहां दवा का छिड़काव नहीं कराया जाएगा यह काम लगाया जारी रहेगा गांव में हर चौथे दिन सैनेटराइज करा दिया जाएगा जिससे इस भयानक महामारी से बचने के लिए सहायक साबित हो सके इसलिए हर घरों के

सभी कमरों में छिड़काव करा दिया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सवंरा चक-चपकी चैनपुर चौना शीशटोला अरझट जिगनहवां आसनडीह इकदिरी रंदह बैना कोंगा घघरा धनवार मचबंधवा मुनगाडीह समेत अन्य गांवों में भी दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसमें सफाईकर्मियों की भूमिका सराहनीय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal