*सुर्या इन्टर नेशनल होटल में हुई चोरी का खुलासा*

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

दिनांक 25.04.2020 को गिरफ्तार अन्तर्जनपदीय चोर/नकबजन गिरोह के 02 नफर अभियुक्त व
बरामद चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, 15 एलसीडी टी०वी0, 02 अदद कामर्शियल
गैस सिलेण्डर व 01 अदद इनवर्टर सम्बन्धित मु०अ०सं0 305 / 2020 धारा 41/ 411 भादवि व
277/2020 धारा 380, 411 भादवि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय के आदेश के कम में शातिर अपराधी एवं चोर/ नकबजन
की गिरफ्तारी के अभियान चलाया जा रहा है, के कम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, एवं
क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में दिनांक 25.04.2019 को प्रातः आठ बजे प्रभारी निरीक्षक, श्री
मिथलेश मिश्र थाना रा0गंज व मय हमराहीयान के साथ बढ़ौली चौराहा पर लाकडाउन के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क लगाये व्यक्ति की चेकिंग में मौजूद था कि उoनि० देवेन्द्र प्रताप
सिंह मय हमराहीयान के मिले कि वाहन चेकिंग के दौरान चौराहे पर मौजूद थे कि एक
मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के पर 02 व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया, जो थाना
स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60 /20 धारा 457,380,411 भादवि व मु०अ०सं0 89 / 2020 धारा
379,411 भादवि में वांछित अभियुक्त 1. आशीष सिह पटेल उर्फ मण्टू 2. श्याम गिरी है से गाड़ी
के कागजात पूछा गया तो दोनों ने कबुल किया की यह गाड़ी हम लोग तीन दिन पहले पीडब्लूडी रा0गंज से चुराये हैं। तब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि हमलोग हिरोइन पीने के आदी है जिस कारण से छोटी बड़ी चोरिया करते हैं। दस दिन पहले सूर्या होटल राoगंज से 15
अदद एलसीडी टीवी 01 इन्वर्टर 02 कामर्शियल सिलेण्डर चुराया था, जिसे हम दोनो घर पर
छिपा कर रखे है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 06.04.2020 को मु0अ0सं0
277/2020 धारा 380 भादवि लिखकर विवेचना उ०नि० मनीष द्विवेदी द्वारा की जा रही है । इस
पर विवेचक व वादी मुकदमा को साथ में लेकर अभियुक्त आशीष सिंह के घर पर कमरे में एक
चौकी पर चादर में छुपाकर रखी 15 अदद छोटी -बडी टीवी, एक इन्वर्टर व 02 कामर्षियल
सिलेण्डर मिला, जिसको देखकर वादी मुकदमा पहचान गया कि अभियुक्तो को गिरफ्तार कर
चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. आशीष सिह पटेल उर्फ मण्टू पुत्र स्व० प्रेमनाथ सिंह नि मण्डी मोहाल मण्डी गेट के
सामने बढ़ौली थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
2. श्याम गिरी पुत्र लक्षन गिरी निo नईबस्ती थाना राoगंज जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरणः-
1. 15 अदद छोटी-बड़ी एलसीडी टी०वी०
2. 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर काली व लाल रंग
3. 02 अदद कामर्शियल गैस सिलेण्डर
4. 01 अदद इन्वर्टर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश मिश्र थाना राoगंज
2. उ0निo देवेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कस्बा
3-उ0नि० मनीष द्विवेदी-प्रभारी चौकी काषीराम
4. हे0का0 विजयशंकर सिंह चौकी कस्बा
5 का० प्रेमलाल गुप्ता-चौकी कस्बा
6 का0 रविकांत सरोज-थाना रा०गंज
7. का0 अभिषेक पाण्डेय- थाना रा०गंज

Translate »