लाँक डाउन के दौरान पार्टी देने के कारण जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र।बिगत दिनों 21 अप्रैल को राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाक़े के गौरही गांव निवासी मुन्ना लाल भारती पुत्र रामकृत भारती ने कोतवाली में तहरीर देकर यह आरोप लगाया कि 21 अप्रैल को राजकुमार यादव जिला पंचायत सदस्य मेरे भाई के यहाँ अपने साथियों के साथ आये और मुर्गा,दारू बनवाया।इसके बाद नशे में बाहर निकलते ही मुझे मां -बहन की गाली देते हुए उठवा लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूख से फायरिंग किये।उनके जाने के बाद मेरे भाई स्वामी चरण पुत्र रामकृत मेरे घर पर आए और गाली -गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने के लिए दौड़े,उनकी आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और मेरी जान बचाये।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों के ऊपर थाना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2020 धारा 188, 269, 270, 336 भादवि एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया है।

Translate »