नगर पालिका में प्रवेश वर्जित को लेकर सभासदों ने चेयरमैन का किया घेराव

सोनभद्र।राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद में प्रवेश वर्जित को लेकर सभासदों ने शुक्रवार को चेयरमैन का किया घेराव। मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा नगर पालिका ईओ के खिलाफ जताया आक्रोश वही सभासदों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा मन मानी किया जा रहा है ।

शासन के आदेश के बावजूद गरीब परिवार को न तो 1000 हज़ार दिलाया गया न ही उनको राशन किट दिया गया । गिने चुने लोगो को नगर पालिका द्वारा चिन्हित कर के सुविधएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जब सभासदो ने इसका विरोध किया तो नगर पालिका ईओ प्रदीप गिरी द्वारा निर्देश दिया गया कि आप लोग गेट के बाहर निकल जाएं वही दर्जनों सभासदों ने ईओ के इस वर्ताव से खफ़ा होकर ईओ के खिलाफ नगर पालिका परिषद में घण्टो विरोद जताया

वही यह जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने सभासदों को समझा बुझा कर सान्त कराया । वही नगर पालिका परिषद के अरुण गुप्ता, बंदना,अमन वर्मा , संजय भारती , संध्या देवी , अनिता , विक्रम, पार्वती, रेनू जैसवाल सहित अन्य सभासदों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा न तो जनता की समस्याओं का समाधान सुना जा रहा है ना तो उनके समस्याओं का निराकरण हो पा रहा है सभी वार्डों के लगभग कुछ ना कुछ राशन कार्ड बनने अभी बाकी हैं वहीं सरकार द्वारा दी जा रही 1000 भत्ता सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर जब सभासद नगर पालिका परिषद आते हैं तो गेट बंद करा कर बाबु द्वारा बताया जाता है कि यो द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी सभासद को अंदर न आने दिया जाए वहीं सरकार द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जो गरीब है उसे राशन उपलब्ध कराया जाए वह रिक्शा चालक ठेला घूमती चलाने वालों के खाते में ₹1000 डलवाया जाए जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सिर्फ कोरम पूर्ति की गई वहीं कुछ के खाते नंबर लेकर बताया गया कि पैसा जाएगा अभी तक कुछ पैसा भी नहीं पहुंचा वही बता दें कि राशन किट वितरित व सैनिटाइजर के साथ भोजन लंच पैकेट वितरण अन्य सामानों वितरण में नगर पालिका प्रशासन द्वारा लूट खसोट किया जा रहा है ।

ईओ ने बताया कि लॉक डाउन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार करने को निर्देशित किया गया है मेरे द्वारा या किसी के द्वारा मौखित या लिखीत आदेश या निर्देश नहीं दिया गया है किसको अंदर आना है किसको नहीं आना है जहां तक सामान वितरण व सरकारी सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की प्रक्रिया डेली करते हुए उसकी जानकारी जिलाधिकारी महोदय तक अवगत कराई जा रही है।

Translate »