समर जायसवाल –
मेडिकल की छात्राओं की टीम में कुल 5 लड़किया हैं शामिल ।
दुद्धी- वैश्विक महामारी कोविड- 19 को लेकर विकसित देश भी नतमस्तक हो चुका है।वही हमारा देश इस महामारी से लड़ने के लिए कमर कसे हुए हैं परंतु दिन-प्रतिदिन तेजी से यहाँ भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। इससे लोग दहशत में हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है जिसमे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कालेज, यातायात सब बंद है।
इन सब के बीच दुद्धी निवासी चार एमबीबीएस की और एक डी फार्मा की छात्राओं ने एक अनोखा पहल किया है। जब देश इस संकट से गुजर रहा है इसबीच उक्त छात्राओं ने लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता करने का साहसिक फैसला लिया। सभी छात्रों ने दुद्धी तहसील के धनौरा व विंढमगंज छेत्र के केवाल में जाकर वहां के गली-मुहल्लों के रहवासियों से मिलकर कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए मुंह में मास्क लगाने की अपील की वही आप सभी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, थोड़े-थोड़े अंतराल पर साबुन से हाथ धोये हथेली के पीछे उंगलियों के बीच में और नाखूनों के अंदर भी सफाई से धोएं ,और सैनेटाइज का प्रयोग करे।
मेडिकल की छात्राओं की टीम में यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस नेपाल में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा पूर्व चैयरमैन कमल कानू की पुत्री मुस्कान गुप्ता,येरीवान स्टेट गवर्नमेंट मेडिकल यूनिवर्सिटी अर्मेनिया में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा दुद्धी सदर निवासी मु. शमीम अंसारी की बड़ी पुत्री एमन अंसारी, छोटी बेटी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा एरम अंसारी,यूनान यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेडिशनल चाइनीस मेडिसिन चीन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा सपा नेता जुबेर आलम की पुत्री शबनम परवीन शामिल है ।
वही जब डाँ मुस्कान गुप्ता से वार्ता के दौरान कहा कि जिस तरह हमारे देश के सैनिक सरहद पर दुश्मनों का मुकाबला करते हैं उसी तरह हम सब भी कोरोना योद्धा बनकर कोरोना महामारी से मुकाबला करूंगी। उन्हें खुशी है कि महामारी के दौर में उन्हें कोरोना योद्धा बनने का मौका मिला है। उनके परिजनों ने भी पूरा सपोर्ट किया। अब वह भी एक योद्धा के रूप में इस महामारी से लड़ने में देश के कुछ काम आ सकेंगे, इस बात की बेहद खुशी है। छात्राओं के इस हौसले को पूरे क्षेत्र के लोगो ने सलाम किया। लोगों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में इन लोगों का देश के प्रति समर्पण क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal