खलियारी (सोनभद्र)/ श्याम सुन्दर पाण्डेय- रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमडीह के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की रात में ताला तोड़कर चोर चुरा ले गये सामान ।
जानकारी के अनुसार आमडीह ग्राम पंचायत के विद्यालय में गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि विद्यालय के दरवाजे को तोड़कर अंदर से दो पंखे टेबल. मेजपोश.मेजपर रखने वाला सीसा आदि सामान की चोरी हो गई है।लगभग तीन सप्ताह पूर्व मीडील स्कूल का भी ताला तोड़कर उपरोक्त सामान चोरी गया था जिसका सूचना तत्काल रायपुर पुलिस को दी गई थी ।लेकिन अब तक पुलिस द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गई।अगर पुलिस चाहती तो अब तक स्कूल का सामान मिल गया होता।ईश्वर शरण सिंह ग्राम प्रधान आमडीह से वार्ता किया गया तो बताये की अध्यापक द्वारा चोरी होने की तहरीर थाना रायपुर पुलिस को दे दी गई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal