खलियारी/सोनभद्र(श्यामसुंदर पांडेय) जनपद में कोरोना वायरस को रोकने के लिऐ दिन रात एक करके अथक प्रयास कर रहे सोनभद्र के डी एम व एस पी सहित शासन प्रशासन के मेहनत पर कहीं पानी न फेर दें रायपुर पुलिस की लापरवाही !
लाक डाऊन की धज्जियां उड़ाते हुए रायपुर थाना क्षेत्र से आधा दर्जन (पीकअप) माल वाहन बेखौफ होकर खलियारी बाजार को पार करते हुऐ रात्रि में दरमा तेनुआ व बांकी मोङ से बिहार राज्य के भभुआ (कैमूर) के लिऐ रोज आ- जा रहीं हैं और मामले को जानते हुऐ भी रायपुर पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है !
जबकी कैमूर जिला में आठ(पांच पुरूष और तीन महीला) कोरोना मरीज गुरूवार की रात में पाऐ गये हैं और इनके सम्पर्क में आऐ सभी लोगों को शक के अधार पर दर्जन भर लोगों को भभुआ जिला प्रशासन ने कोवार्टरटाइन किया हुआ है ! ऐसै माहौल और परिस्थिति में भभुआ (कैमूर) जिला में सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र से दर्जन भर मालवाहनो का आना जाना एक तरह से खतरा मोल लेने के समान ही है लाक डाऊन की धज्जियां उड़ाना तो अलग बात है सोचिए अगर माल वाहन से आने जाने वाले एक भी लोग कोरोना संक्रमण लेकर जनपद सोनभद्र में आऐ तो निश्चित रूप से जिला प्रशासन के कोरोना मुक्त अभियान के अथक प्रयास में सेंध लग जाऐगा और जनपद वासियों की मूसीबत बढ जाऐगी इस लिऐ समय रहते जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा और लाक डाऊन के दौरान बिहार राज्य को आने जाने वाली हर वाहनो पर एकदम प्रतिबंध लगाना होगा और गैर जिम्मेदार थाना प्रभारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करनी होगी तब जाकर बिहार राज्य से यातायात रूकना संम्भव है !
बिहार राज्य के कैमूर (भभुआ) जिला को सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र से रात में माल वाहनों के आने जाने की सूचना दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को दी गयी तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कहे !
साइड स्टोरी-
खलियारी (सोनभद्र) यू पी सोनभद्र बार्डर से बिहार राज्य के भभुआ (कैमूर) जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 55 किलोमीटर है
बार्डर के समीप होने के कारण रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार के इर्द गिर्द के गांवों में काफी संख्या में लोगों की नताई रिस्तेदारी होने के कारण आना जाना सदैव रहा है लेकिन लाक डाऊन के दौर में आवागमन काफी हद तक रूका है लेकिन रात में पुलिस की गश्ती व मुश्तैदी दिन की तरह नहीं रहने का फायदा उठाकर लोग आ जा रहें है और पुलिस के जानकारी में मालवाहन आ जा रहें है !
जबकी बिहार राज्य के सासाराम की रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महीला मरीज पांच दिन पर्व भभुआ जिला के चैनपुर में अपने बिटिया दामाद के घर आयी थी बिमार होने पर दामाद ने इलाज कराने के लिऐ कोरोना संक्रमित अपने सासु माँ को लेकर भभुआ में डा बिनोद शंकर के नीजी अस्पताल में इलाज के लिऐ ले गया इलाज के बाद संक्रमित महीला अपने घर चली गयी सासाराम और सासाराम में जांच के दौरान उस महिला में कोरोना संक्रमण पाऐ जाने पर प्रशासन हरकत में आया और उसके बेटी दामाद के घर भर लोगों की कोरोना जांच की तो परिवार के सभी आठ सदस्य(पांच पुरूष व तीन महीला) कोरोना संक्रमित पाऐ गये और जिला प्रशासन भभुआ सतर्कता के साथ अन्य संदिग्ध लोगों की तालास शूरू कर ददी है जो इन कोरोना मरीज के संम्पर्क में आऐ है !
भभुआ जिला लाक डाऊन पहले दौर तक ग्रीन लेवल था लेकिन लाक डाऊन टू के दस दिन बितते ही रेड जोन बन गया !
भभुआ जिला की तरह की घटना सोनभद्र में न होने पाए इसके लिऐ जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा जो जनहित के लिऐ आवश्यक