जहर खाने से युवक की मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव का।

बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी गांव में जहर खाने से युवक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र गुड्डू उम्र 21 वर्ष वृहस्पतिवार की रात 1:30 बजे जब मृतक अपने घर में सोया था तभी अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा जब परिजनों के द्वारा पूछा गया तो उसने बताया कि कीटनाशक दवा ले लिया है सुनते ही परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की शादी 2019 में मध्य प्रदेश बैढ़न के नौगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी होली पर मृतक की पत्नी मायके गई थी लाकडाऊन होने के कारण घर नहीं आ सकी थी पति के मौत की सूचना पाते ही उसे घर ले आया गया। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।

Translate »