समर जायसवाल

यूपी के सोनभद्र जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में दुद्धी शिक्षक संघ के द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों में राहत पैकेट वितरण करने के क्रम में आज 168 खाद्यान्न राहत पैकेज इकट्ठा कर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि को व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को नगर कस्बे में वितरण हेतु 67 खाद्यान्न राहत पैकेट एवं खंड विकास अधिकारी दुद्धी को 90 खाद्यान्न राहत पैकेट व दुद्धी क्षेत्र में दैनिकअखबार बांटने वाले हाकरो को 11 राहत पैकेट किट दिया गया जिसमें मौके पर ही 40 लोगों को बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष एबीएसए दुद्धी के द्वारा खाद्यान्न राहत पैकेज दिया गया जिसे पाकर जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकगणो व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर एबीएसए आलोक कुमार यादव,शैलेश मोहन ,श्याम बिहारी चौधरी, नीरज कनौजिया ,जितेंद्र चौबे ,भोला अग्रहरि ,मुसई राम, देवेश शुक्ला ,अविनाश वाह वाह, आशीष ,विकास, समीर अग्रहरि, यशवंत पीयूष ,सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal