पेयजल की समस्या के लिए किया गया कंट्रोल रूम का गठन

सोनभद्र।जनपद सोनभद्र में गर्मियों के दिनों में होने वाले पेयजल समस्या के निवारण के लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर किया गया।

जिला पंचायत अधिकारी आर के भारती ने कंट्रोल रूम का गठन करने का आदेश जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में दिया जिसमें जनपद में पेयजल समस्या,खराब हैंडपंप के मरम्मत एवं रिबोर इत्यादि के लिए समुचित कदम उठाया जा सके और त्वरित रूप से पेयजल की समस्या का निदान किया जा सके विगत वर्षों में जनपद में पेयजल की बहुत समस्या उत्पन्न हुई एवं जनपद में बहुत से ग्राम पंचायतों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाती है इसीलिए जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती ने आज जनपद स्तर पर ओडीएफ वार रूम में जनपद कंट्रोल रूम का गठन किया जिसमें सत्य प्रकाश दीक्षित एवं अमित त्रिपाठी को नोडल बनाया गया। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7991499095 और 7991499354 इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रावटसगंज विनोद कुमार मोबाइल नंबर 9956353616, कंट्रोल रूम का नंबर 9161411425, 9793593565, 9670376050,
विकास खंड घोरावल सहायक विकास अधिकारी पंचायत घोरावल अजय सिंह 8052904655, कंट्रोल रूम का नंबर 6392328044, विकास खंड विकासखंड चतरा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृपा शंकर शुक्ल 9450628339, और कंट्रोल रूम का नम्बर 63939735, विकास खण्ड नगवा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृपा शंकर शुक्ल 9450628339, कंट्रोल रूम का नम्बर 7007033697, 9453960934,
विकासखंड चोपन के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम शिरोमणि पाल 9450606671 एवं कंट्रोल रूम का नंबर 9450316850 एवं 9140735664
विकासखंड दुद्धी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा 9936918186 एवं कंट्रोल रूम का नंबर 9559148142 विकासखंड म्योरपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव का मोबाइल नंबर 9415350325 एवं कंट्रोल रूम का नंबर 9451998397 एवं विकासखंड बभनी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव का मोबाइल नंबर 9415350325 एवं कंट्रोल रूम का नंबर 6394189800
कंट्रोल रूम का नंबर सभी ग्राम पंचायतों में प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही हर ग्राम प्रधान सचिव एवं गांव के लोगों को के बीच पब्लिश किया जा रहा है कि किसी भी गांव में पेयजल की समस्या के लिए तत्काल इस कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या से अवगत कराएंगे एवं उक्त समस्या को तत्काल निस्तारित किया जाएगा साथ ही जिला पंचायत अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में आने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर पर दर्ज किया जाए एवं शिकायतकर्ता से भी फीडबैक लिया जाए कि उसकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समय-समय पर उक्त कार्य का निरीक्षण भी करते रहेंगे एवं उच्चाधिकारियों के द्वारा भी औचक निरीक्षण किया जाएगा इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी।

Translate »