बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी के प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला में शिक्षामित्र के पद पर हैं नियुक्त।बभनी। पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से लाकडाउन -टू चल रहा है। लाकडाउन के वजह से 15 मार्च से ही पूरे प्रदेश में सभी तरह के विद्यालय बन्द कर दिए गए हैं।ऐसे में शिक्षण ग्रहण कर रहे बच्चों की पढ़ाई लिखाई लगभग बन्द हो गई है।ऐसे में सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। शासन की मंशा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के निर्देश के बाद विकास खण्ड बभनी के एक दिव्यांग शिक्षामित्र शकीर अख्तर ने पहल करते हुए आनलाइन पढ़ाई-लिखाई का कार्य शुरू किया।
जब इस सम्बन्ध में उक्त शिक्षामित्र से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि मैं प्राथमिक विद्यालय
करमहल टोला में सन् 2011 से शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हूँ। मेरे अलावा मेरे विद्यालय में दो अन्य शिक्षक भी कार्यरत हैं जो कि एक अन्य जिले के निवासी हैं और दूसरे अन्य ब्लाक के निवासी है। ऐसे में मैंने विभागीय आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए मेरे द्वारा बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर उनसे इस पर चर्चा कर उनके सहमति से उनका एन्डरायड मोबाइल का नम्बर लेकर एक व्हाटसप ग्रुप “प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला के नाम से बनाकर बच्चों को पढ़ाने का प्रयास कर रहा हूँ। जिसमें हमारे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह व सहायक अध्यापक कृष्णकांत सिंह यादव भी उत्साह वर्धन किया जा रहा हैं। साथ ही गाँव के कुछ अभिभावकों द्वारा भी इस पहल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सहयोग कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नये विधि से शिक्षा देने का अनुभव के साथ-साथ बच्चों से जुड़े रहने की खुशी भी हो रहीं है।
क्षेत्र में इनके इस कार्य से बच्चों के साथ ही अभिभावकों में भी हर्ष देखने को मिला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal