समर जायसवाल

दुद्धी/सोनभद्र। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए गस्त पर निकले दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,क्राईम इस्पेक्टर ,सत्य प्रकाश यादव ,सी पी पांडेय ,एसएसआई वंश नारायण यादव एवमं पुलिस के जवानों व महिला कर्मियों का ख्रीस्त समुदाय के लोगों ने क्रिश्चन चर्च समीप पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात क्रिश्चियन चर्च पहुंचने पर मीडियाकर्मियों को भी जलपान उपरान्त नन्हे मुन्हे बच्चों और चर्च के सम्मानित लोगो ने भावपूर्ण अभिनन्दन किया ।

आज प्रातःकाल से ही चर्च के लोगो द्वारा सर्व प्रथम हॉस्पिटल के लोगो का अभिनन्दन किया ,और शायं काल मे पुलिस व मीडिया कर्मियों का जोरदार अभिनन्दन ,कोरोना वैश्विक महामारी में जान की बाजी लगाकर राष्ट्र सेवा करने वालो का चर्च के सम्मानित अध्यक्ष मिथिलेश मसीह ,कोषाध्यक्ष अरविन्द मसीह,सरफराज मसीह ,अभिषेक मसीह( बाबा) सीनू मसीह,जिया,महिमा ,अवी ,आनंदी ,सुधा आदि लोगो द्वारा अभिनन्दन किया गया ।ख्रीस्त समुदाय की इस पहल की प्रबुद्धजनों द्वारा प्रशंसा की गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal