समर जायसवाल

(दुद्धी/ सोनभद्र ) लॉक डाउन पार्ट 2 में दुद्धी क्षेत्र के करीब 34 गांवों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा का कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके ।इसके पूर्व में करीब 25 -30 दिनों से मनरेगा सहित अन्य कार्य गांवो में बंद चल रहे थे ।गांवों में मनरेगा के कार्य प्रारम्भ होने तथा शौचालय का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अब धीरे धीरे ग्रामीण अपने कार्यो के साथ साथ गांवो के कार्यो में भी हाथ बटाना शुरू कर दिए हैं।खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में करीब 34 गांवों में मनरेगा का कार्य सोशल डिस्टेंस के साथ प्रारंभ कर दी गई हैं जबकि 30 ग्राम पंचायतों में अधूरे शौचालय निर्माण को पूर्ण कराने का कार्य चल रहा है ।उन्होंने बताया कि दुद्धी ब्लॉक के पूरे 60 ग्राम पंचायतों में कुछ न कुछ कार्य प्रारम्भ किए गए है जिससे अब तक लगभग 700 -800 मजदूरों के कार्य से जोड़ा जा चुका है जबकि गांवों में मांग के अनुसार सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करते हुए कार्य उपलब्ध कराई जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal