सवांददाता प्रवीण पटेल 22-04-2020

शक्तिनगर। आज दिन बुधवार को एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों द्वारा आज चिल्काटांड ग्राम पंचायत के अम्बेडकर नगर सरकारी विद्यालय प्रांगण में गरीब असहाय व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया। इस दौरान अपर महाप्रबंधक वी शिव प्रसाद, डॉ वर्तिका कुलश्रेष्ठ, पुरूषोत्तम लाल, आदेश पांडेय, गौरव महतो, ग्राम पंचायत सदस्य रंजीत कुशवाहा व बनारसी मौजूद रहे। और घरों में रहने की अपील की गई एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, जिस प्रकार से कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से अपना प्रकोप फैला रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस का चैन तोड़ने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए किया गया है। इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर भी प्रयासरत है। जिससे इस कोरोना वायरस का चयन तोड़ा जा सके। एनटीपीसी पर योजना द्वारा लॉकडाउन के दौरान परसवार राजा, कोटा बस्ती, चिल्काटांड में कम्युटी किचन में सहयोग प्रदान करने के साथ साथ राशन पैकेट भी वितरित किया गया। जिससे कोरोना महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोने पाए जिसको लेकर एनटीपीसी पर योजना भी लगातार कार्य कर रही है। हालांकि सोनभद्र में कोरोना का अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं देखने को मिला है मामले में जिला प्रशासन सख्ती दिखाते हुए कई स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों को कोरन्टीन किया जा रहा है। और साथ ही जिले के सभी बार्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। और बिना पास के प्रवेश वर्जित नही है।



SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal