समर जायसवाल –

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बघाडू लंगड़ी मोड़ तिराहे पर आज शाम अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय ने सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया,घंटे भर की जांच के दौरान कुल 7 बाइकों का चालान कर ,कागजात जब्त कर लिए और बाइक स्वामियों को चालान रसीद थमा दिए।इस दौरान बिना मास्क के बाइकों चला रहे लोगों की जमकर क्लास ली और उन्हें आइंदा ऐसा ना करने चेतावनी दी। इस दौरान अकेला महुआ की तरफ से आ रहें एक तीन सवारी बाइक सवार पुलिस को देख दो सवार तो बाइक से उतरकर भाग गए वहीं बाइक चालक बाइक घुमाकर भागने के फिराक में ही था कि एक आरक्षी ने उसे दौड़ा कर पकड़ना चाहा कि बाइक सवार वहीं बाइक छोड़ फरार हो गया, पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अमवार चौकी ले आये।एसआई संदीप राय ने लोगों को समझाया कि घरों में रहे बेमतलब की तफरीह ना करें, सोशल डिस्टेन्स का बराबर ख़्याल रखें और मास्क सदैव लगाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal