बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)शासन के निर्देश पर हर ग्राम पंचायतों मे हो रहा है सेनिटाइजर का छिड़काव ।बभनी।इन दिनो कोरोना नामक भयानक बिमारी को लेकर जहां एक तरफ शासन गम्भीर है वहीं दूसरी तरफ सतर्कता और लाकडाउन के तहत सार्वजनिक जगहो पर जिलाप्रशासन द्वारा हर चट्टी चौराहे पर घर घर पर महामारी के बचाव को लेकर सभी ग्राम पंचायतों मे सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है और शोसल डिस्टेंस को ध्यान मे रखकर लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम कवायद शुरू किया गया है ।जिससे बभनी विकास खंड के बभनी में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर काछिड़काव कराया गया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने ग्राम विकास अधिकारी से दवा छिड़काव की मांग किया तभी गिरीश चंद्र दुबे के निर्देशन में तत्काल दवा छिड़काव हेतु मशीन भेंजकर थाना बैंकों चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया और दुबेजी ने बताया कि गांवों व कस्बों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है पर्याप्त मात्रा में मशीन उपलब्ध न हो पाने के कारण अभी हर जगह छिड़काव नहीं किया जा सका है इसलिए बारी-बारी से सभी गांवों में करा दिया जाएगा।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राम दर्शन यादव ने बताया कि लाकडाउन के तहत असनहर . बचरा . खोतोमहुआ . सतबहनी .बरवाटोला मे सेनिटाइजर दवा का छिड़काव करा दिया गया है फिर कराने की तैयारी चल रही है इसी तरह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत चकचपकी . संवरा . .चैनपुर .चौना शीशटोला .अरझट . जिगनहवा मे दवा का छिड़काव करा दिया गया है । सेक्रेटरी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर आसनडीह .इकदिरी रंदह . वैना .कोंगा . घघरा . धनवार . मचबंधवा . मूनगाडिह मे भी दवा का छिड़काव कराया गया है दवा छिड़काव मे सफाई कर्मियों की भूमिका सराहनीय है ।