कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर मास्क और साबुन वितरित किया

सोनभद्र।भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए घोरावल के अति दुरुह क्षेत्र शिवपुर पहाड़ी पर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने के साथ ही 200 मास्क और साबुन वितरित किया गया ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आग्रह करते हुए कहा गया कि इस महामारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है

कि हम आपस में एक निश्चित दूरी बना कर रहे हैं और लगातार हाथ धुलते रहें क्योंकि यह बीमारी संक्रमण की बीमारी है जितना ज्यादा बचाओ हम करेंगे उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। ट्रस्ट के कर्मयोगी महेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे असहाय परिवार के लोग जो मास्को और हैंड सेनीटाइजर नहीं खरीद सकते ऐसे लोगों को मास्क और हाथ धुलने के लिए साबुन का वितरण लगातार किया जा रहा है। हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे लोगों को इस वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक करने के साथ ही बचाया जा सके।इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार के कर्मयोगी अभिशेष श्रीवास्तव, सरोज सिंह, हौसिला प्रसाद सुरेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »