रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने बुधवार को ग्राम सभा सिरसोती के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडार और ग्राम सभा नेमना के टोला घुड़घुुसरा में गरीब असहाय व जरूरतमंदों को 500 फेस मास्क 200 सेनेटाइजर और 60 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया। विधायक हरिराम चेरो ने उपस्थित ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने तथा आपस मे सोशलडिस्टनसिंग बनाये रखने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि संकठा की इस घड़ी में हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा उसके लिए पर्याप्त राशन आदि की ब्यवस्था की गई है। उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री चेरो ने कहा कि देश इस समय महामारी से संकठ की घड़ी में है इस दौरान हर किसी की जिम्मेदारी है कि इस कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान देते हुए सरकार द्वारा बताए गए गाइड लाइन का पालन करें तथा एक दूसरे से दूरी बना कर रखते हुए अपनी और अपने परिवार की स्वयं रक्षा करें।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव,एडीओ शैलेन्द्र सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे, नेमना ग्राम प्रधान सीताराम, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, गणेश जायसवाल, अजय सिंह , प्रधानाध्यापक मेघनाद बैश्य के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal