महिला शिक्षामित्र के बच्चों ने घर पर ही सेनेटाइजर तैयार कर हजारों लोगों में किया वितरित।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सार्वजनिक जगहों पर देते हुए बताया प्रयोग विधि बताकर किया जागरूक।

बभनी। विश्व स्तर पर भयानक रुप में फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए विकास खंड बभनी के दरनखांड़ की रहने वाली हैं जो प्राथमिक विद्यालय बसकट्टा में कार्यरत महिला शिक्षामित्र जो कि आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की महिला मोर्चा ब्लाॅक अध्यक्ष सरिता शर्मा के बच्चों ने अपने घर पर ही सेनेटाइजर तैयार कर हजारों लोगों में वितरण किया और इस महामारी से बचाव हेतु इसके उपयोग के बारे में बताया दिव्या शर्मा भाऊराव देवरस राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष व स्नेहा शर्मा जो जनता महाविद्यालय बभनी में बीए तृतीय वर्ष की क्षात्रा है और प्रियांशु शर्मा जो इंटर कॉलेज ओबरा में कक्षा नौवीं का क्षात्र है इन तीनों भाई बहनों ने घर पर ही सेनेटाइजर तैयार कर सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को देते हुए उसका उपयोग बताते हुए इस महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। दिव्या शर्मा ने सेनेटाइजर देते हुए बताया कि जैसे हम अभी सब्जी के दुकान पर बैठे लड़के को दे रहे हैं तो यदि ये किसी बड़े घर का लड़का होता तो मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाता परंतु जो नहीं खरीद सकते उनके लिए बनाकर हम क्षेत्र में हम बांट रहे हैं हम तीनों भाई बहन एक साथ मिलकर बनाते हैं ग्राम पंचायत बभनी के दरनखांड़ करमहल टोला सुकरवनटोला डगडऊआ टोला बभनी मोड़ समेत अन्य जगहों पर अबतक एक हजार लोगों को बांट चुके हैं और जागरूक भी कर रहे हैं और आगे भी हमारा प्रयास चलता रहेगा। बच्चों के हौसले की सराहना शिक्षामित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद व भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुधीर पाण्डेय के साथ ही अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी किया।

Translate »