कोविड-19 के अप्रसार एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए जारी है एनसीएल की मुहिम

*एनसीएल जयंत ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई रसद सामग्री*

एनसीएल जयंत क्षेत्र अपने प्रयासों से लगातार कोविड 19 की त्रासदी झेल रहे असहाय परिवारों की मुश्किलें कम करने की कोशिश कर रहा है ।
इसी क्रम में बुधवार को जयंत क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत लक्ष्मी बाज़ार, पिपरा एवम् सरसवा गांव में 120 राशन किट वितरित कीं ।

गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते जिन परिवारों कि आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे जरूरतमंद परिवारों में जयंत क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत अभी तक कुल 530 किट रसद सामग्री, 550 मास्क व 110 सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं ।

*एनसीएल दूधीचुआ ने वितरित की रसद सामग्री व मास्क*

एनसीएल का दूधीचुआ क्षेत्र “सामाजिक निगमित दायित्व” के अंतर्गत, कोरोना वायरस जनित अप्रत्याशित समस्याओं से प्रभावित साधनहीन परिवारों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है |
इसी क्रम में मंगलवार को एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने 220 नग राशन किट एवं 500 मास्क ग्राम पंचायत चकरिया मे जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित परिवारों में वितरित किया ।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के कारण जिन दिहाड़ी मजदूरों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है, दूधीचुआ क्षेत्र ऐसे निकटवर्ती ग्रामीणों के सहायतार्थ पूर्व में भी रसद सामग्री, मास्क व साबुन इत्यादि वितरित कर चुका है |
ग़ौरतलब है कि दूधीचुआ क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक लगभग 1620 किट रसद सामग्री व 2100 मास्क वितरित किये जा चुके हैं ।

*एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई रसद सामग्री*

एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र ने कोविड -19 जनित समस्याओं से प्रभावित असहाय परिवारों में सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत लगातार रसद सामग्री व मास्क का वितरण कर रहा है ।
इसी क्रम में मंगलवार को ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा निकटवर्ती गोरबी एवम् कसर पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों में 150 पैकेट रसद सामग्री व 100 मास्क वितरित किए |
कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में ब्लॉक बी क्षेत्र लगातार अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सैनिटाइज़शन के साथ साथ, मास्क व रसद सामग्री का वितरण कर रहा है ।
गौरतलब है कि क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत अभी तक कुल 1200 पैकेट रसद सामग्री व लगभग 5100 मास्क का वितरण किया जा चुका है |

Translate »