समर जायसवाल-

दुद्धी /सोनभद्र।पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के नेतृत्व में दुद्धी कस्बे के रामलीला मैदान के पास सुबह साढ़े 10 बजे आज वाहनों की और मार्क्स ना लगाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की गई । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एनएच मार्ग पर बेमतलब के तफरीह कर रहे बाइक सवार व बिना माक्स के घूम रहे दर्जनों लोगों का चालान किया।उन्होंने सख्त लहजे में कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लाक डाउन का पालन किसी भी हाल में सभी को करना है ।यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उक्त व्यक्ति व उक्त वाहन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal