सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि लागू लॉकडाउन की स्थिति में जिले के नागरिक बैंकों पर भीड़ लगाने के बजाय इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक माइक्रो एटीएम के माध्यम से आपका बैंक आपके द्वार सिस्टम से अपने भुगतानों को प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील किया कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम की व्यवस्था काफी सरल, सुगम व सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए बेहतरीन व उपयुक्त साधन है। उन्होंने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता धारक व खाता धारक का आधार लिंक बैंक खाते से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम की विस्तृत जानकारी व सुविधा के लिए टॉल फ्री नम्बर-155299 व 1800 180 7980 अनवरत उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम के माध्यम से कैश विड्रॉल की सुविधा के साथ ही कैश जमा, बिल पेमेन्ट और रिचार्ज, इन्ट्रा बैंकिंग ट्रान्सफर, डीबीटी पेमेन्ट, एकाउण्ट खाता खोलने व अद्यतन करने, अकाउण्ट स्टेटमेन्ट, फण्ड ट्रान्सफर, डाकघर स्कीम के पेमेन्ट की सुविधा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर जानकारी के लिए एसडीआई डाक घर श्री मनु जी के मोबाइल नम्बर-9839980465 व ग्रामीण अंचलों में इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम के समन्वय हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के मो0 नं0-9919010000 पर सम्पर्क किया जा सकता है। एसडीआई डाक घर श्री मनु जी ने बताया कि वर्तमान में 105 से ज्यादा जिले में इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक-माइक्रो एटीएम क्रियाशील है, जो नागरिकों के दरवाजे पर जाकर उनके राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा या डाक घरों में जमा धनराशि का भुगतान स्थानीय स्तरों पर कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal