
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत स्थित गुरमा पुलिस चौकी प़भारी टीम के गस्त के दौरान गुरमा शितला मन्दिर के प्रांगण में मंगलवार सायं ४ बजे के लगभग नगरवासियों समेत सभासदों व भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने न अंकवस्त भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।
लाक डाउन के दौरान कोरोनावायरस के बचाव के लिए रात दिन एक संघर्ष कर रहे पुलिस कर्मवीरो का इस विकट घड़ी में जितना भी स्वागत किया जाये कम है जगह जगह आम लोग इस महामारी में संघर्ष कर रहे कर्मवीरो का स्वागत जारी है। इसी क्रम में गुर्मा के नगर वासियों ने अंगवस्त्र भेंट कर मन्दिर के प्रांगण में चौकी प्रभारी प्रमोद यादव ,कास्टेवल सर्वेश यादव,

कमलेश यादव, मो नसीम खां और चालक समेत चौकी के पुरे टीम का जोर दार स्वागत किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से अशफाक कुरेशी सभासद, सत्यदेव पाण्डेय, परशुराम केशरी, बच्चा सिंह, अमर पनिका, अभिषेक सिंह, मनाकी देवी, मसालु, संजय केशरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal