रामजियावन गुप्ता / बीजपुर(सोनभद्र)एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के आवासीय परिसर स्थित बी टाइप हॉस्टल के कमरा न0 64 में मंगलवार की दोपहर एकाएक धुंए को निकलते देख आसपास के रहवासियों में अफरा तफरी मच गई। हॉस्टल में रहने वाले लोगों ने इस वाकए की जानकारी तत्काल जरिए मोबाइल फोन रिहंद स्टेशन के उच्चाधिकारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के रिहंद इकाई के अग्निशमन शाखा को दी। सूचना पाकर मौके पर बिना एक पल गवाए,सीआईएसएफ के उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा, मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति, अग्नि शमन शाखा के सहायक समादेष्टा देवचंद, निरीक्षक मनीष कुमार व बल के अन्य जवान फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुँच गए। इसी के साथ -साथ उक्त कमरे में रहने वाले एन टी पी सी के अधिकारी जी पी गुप्ता भी पहुँच गए।जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो कमरे में रखे फ्रिज और ए सी से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।अग्नि शमन शाखा के जवानों ने इलेट्रिक यंत्र फायर सिस्टम से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। जी पी गुप्ता की माने तो फ्रिज,ऐसी के अलावा कुछ खास समान कमरे में था ही नही किचन में रखे अन्य सामान यथावत बच गए थे। कमरे के अंदर रखे समानों में फ्रिज,ए सी के साथ कुछ घरेलू उपकरण भी जलकर खाक ही गया था।