पंकज सिंह/कुंजविहारी @sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आरंगपानी मे प्रधान ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया सैनेटाइज अभियान ग्राम प्रधान ने कहा की सैनेटाइज से हमारा गांव संक्रमण मुक्त होगा गांव वालों से अपील किया कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें यह करोना बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है लॉक डाउन का पालन अवश्य करे अपने घर मे ही रहे कहा कि अगर कोई मजदूर बाहर से काम कर के आता है तो तुंरन्त मुझे या म्योरपुर थाना या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दे सैनेटाइज कार्य को सफाई कर्मी प्यारे मोहन द्वारा बखूबी छिड़काव किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal