सोनभद्र।कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामूहिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना है जिसके लिए हाथ धुलने से लेकर तमाम उपाय किए जा रहे हैं और शौचालयों का प्रयोग भी अत्यंत आवश्यक है
इसलिए 20 तारीख से लाक डाउन में थोड़ी सी छूट मिलने के बाद शासन द्वारा सर्वप्रथम शौचालय निर्माण के कार्य की अनुमति शर्तों के साथ दे दी गई शौचालय निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने आज विकासखंड दुद्धी के सभागार में सभी सचिवों की बैठक शौचालय निर्माण एवं सैनिटाइजेशन को लेकर की बैठक में पूर्णतया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को निर्देशित किया गया
कि शौचालय का निर्माण कार्य सावधानीपूर्वक कराएं जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है इसमें विकासखंड घोरावल में 19 शौचालयों पर, विकासखंड रॉबर्ट्सगंज में 14 शौचालय पर, विकासखंड चतरा में 15 शौचालय पर, विकासखंड नगवा में 13 शौचालय पर, विकासखंड चोपन में 18 शौचालय पर विकासखंड दुद्धी में 5 शौचालय पर, विकासखंड म्योरपुर में 15 शौचालय पर एवं विकासखंड बभनी में 5 शौचालयों पर कार्य शुरू कर दिया गया बैठक में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सभी सचिवों को निर्देशित किया कि शौचालय के निर्माण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाए तथा जो भी लेबर, मजदूर कार्य कर रहे हैं उनको मास्क लगाना अनिवार्य होगा या गमछे से अपना मुंह बांध ले साथ ही हर निर्मित हो रहे शौचालय के पास साबुन की भी व्यवस्था की जाए जिससे कि मिस्त्री एवं लेबर प्रत्येक घंटे अपना हाथ धुल सकें एवं निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है जिसमें सर्वप्रथम शौचालय का निर्माण पूर्ण होते ही उनका प्रयोग भी सुनिश्चित कराया जाना है। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा, वरिष्ठ सहायक सैफुल्लाह खान एवं विकास खंड के सभी खंड प्रेरक उपस्थित रहे।