गंभीर पिटाई से युवक की मौत के मामले में ओबरा पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
ओबरा/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली जंक्शन के समीप बीते शुक्रवार की सुबह एक युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को बिल्ली जंक्शन के समीप स्थित ग्रीट्सको क्रेशर प्लांट पर 32 वर्षीय जीतू चौधरी पुत्र कल्लू चौधरी निवासी चोपन गाँव चोरी का प्रयास कर रहा था।चोरी के दौरान उक्त क्रशर प्लांट पर मोजूद बंटी सिंह समेत कुछ अन्य लोगो ने उक्त युवक को पकड़कर पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल जीतू को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में स्थानीय थाने पर मृतक युवक के पिता कल्लू चौधरी की तहरीर पर बंटी सिंह समेत अन्य पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नन्हकू सिंह निवासी अग्रवाल नगर बिल्ली पोखरा थाना ओबरा, संतोष सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र राम जन्म उर्फ रामजी सिंह निवासी बिल्ली मारकुंडी, दीपक सिंह पुत्र राम पलट सिंह निवासी बिल्ली मारकुंडी, रानी उर्फ संगीता पत्नी छठ्ठू निवासी बघमनवा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह, कांस्टेबल रतन सरोज, आदर्श शुक्ला, सतेंद्र,महिला कांस्टेबल रानी शामिल है।