सेवा समर्पण संस्थान द्वारा कोरोना पीड़ितों की, की जा रही है मदद

सोनभद्र।सेवा समर्पण संस्थान जनपद सोनभद्र में शुरू से ही अपने सेवा कार्य को लेकर के चर्चा में रहता है ऐसे में कोरोना जैसी महामारी जो पूरे विश्व में अपना पैर बड़ी तेजी से फैला रही है को ध्यान में रखकर सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र ने सह संगठन मंत्री आनंद जी के नेतृत्व में पूरे जनपद में टीम बनाकर 24 मार्च से सेवा कार्य करना प्रारंभ किया है। सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के द्वारा जनपद में कुल 6 तरीके से सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।

सेवा कार्य 1-
सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के द्वारा जनपद सोनभद्र में छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर 2 मेडिकल कैंप लगाया गया है मेडिकल कैंप 25 मार्च 2020 से लगातार चल रहा है जिसमें जनपद के बाहर से आ रहे लोगों का मेडिकल चेकअप ,आवश्यक निर्देश व सावधानियां बताई जा रही हैं अभी तक बाहर से आए केंद्र क्रमशः आसनडीह पर- 462 व शीशटोला पर- 376 कुल 838 लोगों के मेडिकल चेकअप किये गये है उक्त कार्य संस्थान के डॉ लालजी सुमन के नेतृत्व में हो रहा है।

सेवा कार्य2-

सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के द्वारा जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर व बभनी अंतर्गत सुदूर ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की दृष्टि से अभी तक 22 ग्राम सभाओं में 40 कार्यकर्ताओं ने आश्रम के 3 गाड़ियों से जागरूकता अभियान चलाकर
निरंतर चिकित्सा सेवा घर घर जाकर के प्रत्येक व्यक्ति को दे चुके हैं यह कार्य संस्था के श्री सीताराम जी के नेतृत्व में हो रहा है।

सेवा कार्य 3-

सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सप्तपदी आह्वान अंतर्गत प्रथम आह्वान जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया है कि बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए को ध्यान में रखते हुए यह प्रयासरत है कि लगभग ऐसे बुजुर्ग जिनको किसी प्रकार से कोई संसाधन उपलब्ध नहीं होने वाला है उनको संस्थान के द्वारा सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स, हेड सेफ्टी कैप, अंग वस्त्र के रूप में गमछा दिया जाए अभी तक लगभग 1000 बुजुर्गों को उपरोक्त सामग्री दी भी जा चुकी है। यह कार्य संस्था के निर्देश पर मैं स्वयं अर्थात आलोक कुमार चतुर्वेदी कर रहा हूं।

सेवा कार्य 4-
सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के द्वारा सेवा कुंज आश्रम में बनी अट्ठारह कक्षीय बिल्डिंग पूर्ण तरीके से बेड बिस्तर सहित व किचन आपातकाल की स्थिति के लिए तैयार है जिसमें आसपास के कुछ ग्रामीणों को भोजन भी कराया जा रहा है जिसकी संपूर्ण देखरेख आश्रम के केंद्र प्रभारी श्री कृष्ण गोपाल जी कर रहे हैं।

सेवा कार्य 5-
आज जहां पूरा भारत अपने आप को माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर घरों में समेट लिया है वहीं दूसरी तरफ देवतुल्य मां भारती के लाल जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पत्रकार बंधु जो मस्ती में यह गीत गाते हुए कार्य कर रहे हैं कि सर पर बांधे कफन हर खुशी को कर दफन हमने खाई है कसम कोरोना को सबक सिखायेंगे उनको संस्थान के द्वारा अंग वस्त्र के रूप में गमछा, सैनिटाइजर ,मास्क, ग्लव्स, हेड सेफ्टी कैप देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है यह इसलिए भी आवश्यक है कि उन्हें यह न लगे कि वे अकेले हैं हम सब उनके पीछे खड़े हैं वह हमारे नेतृत्व कर्ता है आवश्यकता आने पर हम सब मिलकर लड़ेंगे ऐसा महसूस हो यह कार्य भी संस्थान के निर्णय पर मेरे द्वारा अर्थात आलोक कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

सेवा कार्य 6-
सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र के साथ सुरभि शोध संस्थान वाराणसी ने भी सोनभद्र के सहयोग हेतु अपना हाथ फैलाया है जिसमें उनके द्वारा जनपद में 500 मास्क, 500 गमछा, चूँकि यहां के लोग अपना जीवन यापन कम संसाधनों में ही करते हैं ऐसी स्थिति में बहुतों के पास मौसम परिवर्तन के साथ कपड़े की कमी होने लगती है इसी को ध्यान में रखकर के 500 बच्चों को नये कपड़े, 500 महिलाओं को नयी साड़ियां देने का निर्णय लिया है। यह कार्य सुरभि शोध संस्थान के निर्णय पर श्री हरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

Translate »