पुलिस कर्मियों को बंधक बनाये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज

सोनभद्र। लॉक डाउन मे दुकानदार ने पुलिस कर्मियो को बनाया बन्धक ।
लॉक डाउन का पालन कराने मे पुलिसकर्मी अपनी जी जान लगा दे रहे है । लेकिन कुछ दबंगो के करण लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है ।

ऐसा ही मामला सोनभद्र के पन्नूगंज थाना इलाके के रामगढ कस्बे मे दुकानदार की दबंगई देखने को मिली।
पन्नूगंज थाना प्रभारी लॉक डाउन मे बगैर अनुमति के किराने की दुकान चाला रहे दुकानदार से परमिशन दिखाने को कहा तो दुकानदार ने दुकान का सटर बन्द कर दिया । दुकान मे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पांडेय, सँजय कुमार सब इंस्पेक्टर, सहित दो कांस्टेबल को दुकान के अंदर बन्द कर लिया ।
थाना प्रभारी सहित बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो की सूचना मिलते पुलिस व प्रशासन मे हडकंप मच गया ।
दुकानदार ने बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो को 1 घन्टे बाद पन्नूगंज पुलिस पहुँच कर बाहर निकाला।
दुकानदार पुलिस की पकड से बाहर। अभी तक पुलिस के पकड मे नही आया दुकानदार।
पुलिस अभी तक नही पकड सकी दबंग दुकानदार
पुलिस फोर्स दुकान के बाहर मौजुद ।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लाँक डाउन के दौरान बीना अनुमति के समय से पहले दुकान खोलने एवं बिना परमिसन के दुकान चला रहा था तभी जांच में गए पन्नूगंज थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को उमेश अग्रहरी एवं तीन अन्य परिवार के लोग द्वार सटर गिराकर बन्धक बनाये जाने के मामले मे 4 लोगो के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है । अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुयी है । पुलिस टीम गठित कर मामले की विवेचना कर रही है ।

Translate »