राजस्थान कोटा से आये 197 बच्चों का मेडिकल चेकप के पश्चात  नेगेटिव पाया गया जिसे 14 दिन तक होम कोरेन टाइन के लिये डीएम-एस पी ने दिये निर्देश

सोनभद्र।राजस्थान कोटा से आये 197 बच्चों का मेडिकल चेकप के पश्चात नेगेटिव पाया गया जिसे 14 दिन तक होम कोरेन टाइन के लिये डीएम-एस पी ने दिये निर्देशजिलाधिकारी सोनभद्र एस .राजलिंघम एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर राजस्थान कोटा में पसे लोगो को लाने के लिये उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों से सोनभद्र में राजस्थान कोटा से 10 बसों में 197 लोग आये ।जिनका चिकित्सकों द्वरा कोरेना वायरस के संक्रमण का जांच किया गया जिसमें सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पाये गये। ततपश्चात उन लोगो को 14 दिन के लिये होम कोरेन्टीन करने कहा ।साथ ही साथ इन पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

Translate »