रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोविड़ -19 के विरुद्ध श्री आर के सिंह केंद्रीय ऊर्जा व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के आह्वान को स्वीकार करते हुए, एनटीपीसी रिहंद सुनिक्षित कर रही है कि बिजली उत्पादन में कोई अंतर व्यवधान ना आए। इस महामारी से निपटने के लिए एनटीपीसी रिहंद बढ़-चढ़कर आगे आया है और कई पहल किए है। एनटीपीसी रिहंद ने अपनी परिसर में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया है। प्लांट परिसर , प्रशासनिक भवन , स्वास्थ केंद्र व सूचना तकनिकी विभाग में उपयुक्त दवा का छिड़काव किया गया है। इसके बाद टाउनशीप के विभिन्न स्थानों व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि स्थानों पर भी सैनेटाइजेशन किया गया है।
इसके पूर्व प्लांट परिसर व प्रशासनिक भवन में क्रमचारियों के बीच उपयुक्त दूरी बनाए रखने की निर्देश दी गयी है। टाउनशिप परिसर स्तिथ शॉपिंग काम्प्लेक्स व सब्जी मार्किट में ग्राहकों के बीच 1 मीटर की दूरी करने के लिए उचित प्रयास किया गया है। ग्राहकों के लिए परिसर के कोपरेटिव सोसाइटी की ओर से होम डेलिवरी की सुविधा भी दी गयी है। एनटीपीसी रिहंद हर वो कदम ले रहा है जिससे रिहंदवासी व इसके आस-पास के लोग सुरक्षित रहे और ये महामारी और ना फैले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal