समर जायसवाल –

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई0डी0आई0आई0) के सहयोग से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम)के तहत विकास खंड दुद्धी में स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एस0वी0ई0पी0) के अंतर्गत मुनाफ़े के साथ साथ मानवता के लिए महिलाओ द्वारा बनाये मास्क को खंड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के द्वारा सोसिसल डिस्टेंस के साथ पालन करते नागरिको को वितरित किये गए मास्क ।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना प्रबंधक प्रत्यूष त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( एन0आर0एल0एम ) के इंटेसिव विकास खंड दुद्धी में चल रहे स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के द्वारा लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में जहा सभी उद्यमो का व्यापार जहां बंद है वही समूह की महिलाओ के लिए इस विषम परिस्थिति में भी रोजगार का अवसर हमारी भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई0डी0आई0आई0) ने सृजित किया है और अब लगभग बीस से अधिक समूह की महिलाये मास्क बनाने का कार्य कर रही है जिससे लगभग पंद्रह सौ से दो हजार मास्क प्रतिदिन बनाया जा रहा हैं
परियोजना के सी0आर0पी0ई0पी0 संतोष कुमार लगातार दुद्धी के विभिन्न क्षेत्रों में इस उत्पादित मास्क का वितरण एवं विक्रय कर रहे है। जिसका की प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है ।वर्तमान में हमारे समूह की प्रत्येक दीदी जो कि इस कार्य मे लगी है उनको तीन से चार सौ तक कि कमाई प्रतिदिन हो रही है अपने स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत मार्केट में मास्क के डिमांड को देखते हुए हम 20 और दीदी 2 से 3 दिन में कार्य प्रारंभ कर देंगी।
अभी लगभग 15000 मास्क का ऑर्डर मिल चुका है। SVEP कार्यक्रम के सहयोग से अब तक 6000 हजार से अधिक मास्क बनाकर मेडिकल स्टोर, स्वयं सेवी संस्थाओं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिलाओ को विक्रय एवं वितरित किया जा चुका है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal