बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
कहते हैं हौंसला बुलंद हो तो मंजिल अपने आप मिल जाती है।
बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा ग्राम पंचायत की रहने वाली है सीमा दुबे।
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधीरा की सीमा दुबे जो समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए खुद मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचाने का बीणा उठाई हैं। इस प्रेरणादायक पहल की क्षेत्र के लोग कायल है। जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।जो अनुकरणीय योग्य है
इस सम्बंध में क्षेत्र के समाज सेवी पंडित ज्ञान बल्लभ दुबे उर्फ (ज्ञानु महराज) के द्वारा बताया गया कि इस महामारी से बचने लिए पुरे आदिवासी क्षेत्र मे कहीं भी मास्क नहीं है। यहा अभी तक न सरकारी और नही कोई सामाजिक संस्था व सांसद,विधायक,ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधान द्वारा ही कोई मास्क या सेनिटाइजर का वितरण किया गया है।
वहा आर्थिक तंगी से जूझती सीमा दुबे का यह हौसला व जज्बा सरिहनीय है।
देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा बार बार लोगों से अपील किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करें, जिसे देखकर उससे प्रेरित होते हुए सीमा दुबे द्वारा खुद मास्क बनाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि विशेष उल्लेखनीय यह है कि पूर्व पीसीसी सदस्य श्री बि के मिश्रा एवं क्षेत्रीय बिधायक माननीय हरीराम चेरो जी के सकारात्मक पहल से सुर्खियों आई बिधवा “तारावती तिवारी” जो आज कई वर्षों से पावर ग्रिड कार्पोरेशन के अधिकारयों के तानाशाही एवं एक लाख छियासी हजार बोल्ट कि लाइन के नीचे रहने को विबस जिन्दा लाश बनकर जीवन बिताने वाली की सीमा दुबे पुत्री हैं।
जो पति के मौत के बाद मेहनत मजदूरी करके अपने पुत्री को इस योग्य बनाई कि आज वही पुत्री समाज के लिए सकारात्मक विचार धारा के साथ समाज मे प्रेरणा दायक कार्य कर रहीं हैं और लोगों तक हर संम्भव मदद करनें का प्रयास कर रहीं।जो प्रेरणा दायक है।