बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

खुद से घर पर तैयार की एक हजार मास्क।

बभनी। विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर की महिला ग्राम प्रधान शबनम बानो ने भी अपने घर पर ही मास्क बनाना शुरू कर दिया और उनके द्वारा गांवों में जाकर लोगों को व विद्यालय की रसोइयों को भी मास्क सेनेटाइजर व ग्लब्स बांटा।

और अपील करते हुए बताया कि विश्व में फैली भ्रामक महामारी से बचने के लिए आप सभी मुंह पर मास्क व तौलिया लगाकर निकलें कहीं से आने के पश्चात सैनेटाइजर व साबुन से हांथ धुलें लोगों के संपर्क में न आएं हमेशा एक मीटर की दूरी बनाए रखें यदि आप स्वस्थ्य व सुरक्षित होंगे तभी मेरा देश सुरक्षित होगा जिससे इस महामारी को मात देने में हम सभी सफल होंगे और भारत सरकार के द्वारा चलाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन करें अपने घरों में ही रहें यदि कभी आपातकालीन स्थिति में बाहर जाना हो तभी बाहर निकलें। ग्राम प्रधान शबनम ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत असनहर में 21सौ की आबादी है जहां दो दिनों के अंदर हर घर हर में खुद से सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर पहुंचाऊंगी।और आज एक हजार मास्क तैयार कर बांट दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal