फेस मास्क, रुमाल, गमछा का प्रयोग करें- चौकी प्रभारी

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- लाकडाउन के 25वे दिन कस्बे मे कुछ आवश्यकता आ जाने के बाद ही कुछ ग्रामीणों के आवागमन के साथ दोपहर बाद से सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा और कुछ लोग घरों में रहते-रहते काफी हद तक जीवन शैली को घरों के अंदर रहने को आदतों में ढाल चुके हैं। एसडीएम घोरावल व प्रभारी निरिक्षक शाहगंज के द्वारा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने अपील किया कि आवश्यकता पडने पर फेस ढककर ही घरों से बाहर निकले अक्सर कुछ लोग सड़कों पर फेस मास्क, गमछा, रुमाल बिना लगाएं घूम रहे हैं इसलिए आप लोग से पुनः अपील की जाती है कि जो भी व्यक्ति बिना फेस ढके किसी भी कार्य से सडकों पर दिखा तो सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आगे भी आप लोग शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहें अनावश्यक तौर पर बाहर नहीं निकलें बहुत जरूरी हो तो चेहरे पर फेस मास्क, गमछा या रुमाल अवश्य लगाकर ही निकले।

Translate »